भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरा वनडे मैच अचानक बीच में रोकना पड़ गया, जिसके कारण ओड़ीशा क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को फजीहत का सामना करना पड़ गया. वनडे सीरीज के इस दूसरे मैच के दौरान जब टीम इंडिया बैटिंग के लिए उतरी तो अचानक बाराबती स्टेडियम में एक फ्लड लाइट्स टावर पूरी तरह बंद हो गया. इसके चलते खेल को बीच में ही रोकना पड़ गया और सभी खिलाड़ियों को वापस पवेलियन लौटना पड़ गया.
रविवार 9 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच के साथ ही कटक में कई महीनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई. इस मुकाबले का पहला हिस्सा तो सही रहा, जब इंग्लैंड की बैटिंग चल रही थी लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान अचानक इस स्टेडियम के एक हिस्से में अंधेरा छा गया और मैच रोकना पड़ गया.