पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को इंग्लैंड पहुंच गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून को लीड्स में खेला जाएगा। यह सीरीज़ भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 सत्र की शुरुआत का अवसर भी है। इस बार टीम में न तो विराट कोहली होंगे और न ही रोहित शर्मा, दोनों हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
शुभमन गिल को सौंपी गई कप्तानी, पंत होंगे उपकप्तान
इस दौरे में टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होते दिख रहे हैं। मुख्य कोच गौतम गंभीर भी टीम के साथ मौजूद हैं।
करुण नायर की वापसी, शार्दुल ठाकुर भी टीम में शामिल
इस दौरे की खास बात यह है कि करुण नायर आठ वर्षों बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटे हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है। बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में खिलाड़ियों के बीच हल्के-फुल्के पलों की झलक दिखती है। वीडियो में जसप्रीत बुमराह मस्ती करते दिखे, वहीं साई सुदर्शन ने टीम का हिस्सा बनने पर उत्साह जताया।
पंत, जडेजा, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी भी इंग्लैंड जाते समय एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। वहीं केएल राहुल, करुण नायर और यशस्वी जायसवाल पहले ही इंग्लैंड में मौजूद हैं और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रहे हैं।
भारतीय टीम की पूरी सूची
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।