स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी से पूर्व मंगलवार को यहां दिल्ली टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू की। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे 36 वर्षीय कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे जिससे इस प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में उनकी वापसी होगी। उन्होंने अपना पिछला रणजी मुकाबला 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। उस समय कोहली भारत क्रिकेट के उभरते हुए सितारे थे, लेकिन अब वह इस खेल के सबसे बड़े मौजूदा दिग्गजों में शामिल है। भारत के इस पूर्व कप्तान के नाम अब 80 अंतरराष्ट्रीय शतक है।

Virat Kohli to return to Ranji Trophy after 13 years, joins Delhi Team for training

मंगलवार को ट्रेनिंग के लिए पहुंचे कोहली
कोहली मंगलवार सुबह ठीक नौ बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे और टीम से मिलने और वार्म अप के बाद उन्होंने टीम के साथियों के साथ करीब 15 मिनट तक फुटबॉल खेला। यह स्टार खिलाड़ी अपने नए साथियों के साथ सहज दिखा। दिल्ली के लगभग सभी खिलाड़ी पहली बार कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर रहे हैं और उन्हें अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखे। अभ्यास ड्रिल दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह के मार्गदर्शन में हुई।

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा कोहली का मार्गदर्शन
डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, 'हमारे जूनियर खिलाड़ियों के लिए जाहिर तौर पर यह बहुत अच्छा अनुभव होगा क्योंकि उन्हें विराट के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा। आप हमारी टीम पर नजर डालें तो केवल नवदीप सैनी ही भारत के लिए और आईपीएल में विराट के साथ खेले हैं। इस टीम के किसी भी अन्य खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी में विराट के साथ खेलने का अनुभव नहीं है। युवा खिलाड़ी उन्हें देखकर वे बहुत कुछ सीख सकते हैं।'

Virat Kohli to return to Ranji Trophy after 13 years, joins Delhi Team for training

दिल्ली के मैच के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मैच की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, 'हम जानते हैं कि विराट की उपस्थिति से मैच का महत्व काफी बढ़ जाएगा। किसी नियमित रणजी मैच के लिए हमारे पास 10 से 12 निजी सुरक्षाकर्मी होते हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से सुरक्षा बढ़ाएंगे ताकि विराट के लिए अभ्यास करने में किसी तरह का व्यवधान न आए।' उन्होंने कहा, 'हमने दिल्ली पुलिस को भी मैच के बारे में सूचित कर दिया है।'

रणजी मैच दर्शकों के लिए निःशुल्क हैं
रणजी मैच दर्शकों के लिए निःशुल्क हैं। दर्शकों के लिए आम तौर पर एक स्टैंड खोला जाता है लेकिन इस मैच के लिए डीडीसीए अंबेडकर स्टेडियम छोर पर पर तीन स्टैंड खोलेगा। उन्होंने कहा, 'दर्शक गेट नंबर सात, 15 और 16 से स्टेडियम आ सकेंगे। हम पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे, और शौचालय साफ और स्वच्छ होंगे। दर्शक यहां आकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। दर्शकों को हालांकि सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।'

Virat Kohli to return to Ranji Trophy after 13 years, joins Delhi Team for training

मैच का सीधा प्रसारण नहीं होगा
इस मैच का हालांकि सीधा प्रसारण नहीं होगा जिससे कोहली के प्रशंसकों को निराशा जरूर होगी। डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा, 'अगर बीसीसीआई ऐन मौके पर कोई इंतजाम करता है तो हमें नहीं पता, लेकिन हमें इस मैच के प्रसारण की कोई जानकारी नहीं है। आम तौर पर सभी बड़े केंद्रों पर एक मैच का सीधा प्रसारण (टीवी या स्ट्रीमिंग) होता है। तमिलनाडु के खिलाफ हमारे मैच का सीधा प्रसारण हुआ था। प्रसारण का रोस्टर महीनों पहले बन जाता है।' मुंबई और जम्मू कश्मीर के मैच का सीधा प्रसारण करने का फैसला बहुत पहले ही हो गया था और यह इत्तेफाक ही था कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल उस मैच का हिस्सा थे।

दिल्ली टीम: आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल , गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह।

बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य किया
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक टेस्ट दौरे के बाद एकदिवसीय और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित भारत के सभी स्टार खिलाड़ी अपनी रणजी टीमों के लिए खेल रहे हैं। ऐसा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के इस आदेश के कारण हुआ है कि खिलाड़ियों को अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से समय मिलने पर घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देनी चाहिए।

Virat Kohli to return to Ranji Trophy after 13 years, joins Delhi Team for training

रोहित और यशस्वी अगला मैच नहीं खेलेंगे
रोहित (मुंबई) और ऋषभ पंत (दिल्ली) को अपनी-अपनी टीमों के लिए ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए 12 विकेट चटकाए और शुभमन गिल ने पंजाब के लिए शतक बनाया। पंजाब को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा। पंत, रोहित, यशस्वी जायसवाल (मुंबई) आगामी रणजी मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि वे छह फरवरी से नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, लोकेश राहुल कर्नाटक के लिए खेलेंगे।