भारत को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वालीं शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker in Paris Olympics 2024) देश लौट आईं हैं. मनु का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया है. पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीत कर निशानेबाज मनु भाकर बुधवार सुबह स्वदेश लौटीं. इस मौके पर मनु के पिता उनको रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे.. मनु के साथ उनके कोच जसपाल राणा भी मौजूद थे. दोनों का एयरपोर्ट पर लोगों ने फूल-माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.
बता दें कि मनु की फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले, सैकड़ों लोगों की भीड़ मनु और उनके परिवार के लोगों की फोटो की तख्तियां हाथों में लेकर उनके स्वागत के लिए जुट गईं थी. जैसे ही एयरपोर्ट से मनु बाहर निकलीं तो लोग पूरे जोश के साथ शूटर का नाम लेकर उन्हें चीयर करने लगे तो लोगों ने मनु को कंधे पर भी उठा लिया था. मनु जब एयरपोर्ट से बाहर निकलीं तो उनके गले में मेडल थे. फैन्स के प्यार को देखकर मनु भी काफी गदगद नजर आए हैं.
बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक निशानेबाजी में भारत के नाम दो मेडल जीते हैं. वह अब पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत की नुमाइंदगी करेंगी. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दो कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम वैश्विक मंच पर बढ़ाया है. इसी तरह से वे दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी हैं। इसके बाद मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में एक कांस्य पदक भी जीता. भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि आईओए अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा और मुख्य दल प्रतिनिधि गगन नारंग ने घोषणा की है कि निशानेबाज मनु भाकर समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी.
मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दो कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम वैश्विक मंच पर बढ़ाया है. इसी तरह से वे दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी हैं. इसके बाद मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में एक कांस्य पदक भी जीता.