नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की सबसे बड़ी खोज बनकर उभरे हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. मेलबर्न में भी उन्होंने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया और आखिरकार अपनी पहली टेस्ट फिफ्टी जड़ दी. इससे पहले वो इस सीरीज में 3 बार 50 के करीब पहुंचे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए थे. लेकिन बक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने कोई गलती नहीं की और 81 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 50 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलियाई फैंस के सामने पुष्पा के अंदाज में सेलिब्रेशन किया. इसे देख भारतीय फैंस की शोर पूरे स्टेडियम में गूंज उठी.