सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2026 ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल फाइनल में जगह बनाई। जोकोविच ने सेमीफाइनल में इटली के यानिक सिनर को चार घंटे नौ मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 3-6, 6-3, 4-6, 6-4, 6-4 से हराया।
अब फाइनल में जोकोविच का सामना स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को पांच सेटों के मुकाबले में 6-4, 7-6 (5), 6-7 (3), 6-4, 7-5 से मात दी।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में सबसे उम्रदराज फाइनलिस्ट
38 साल के जोकोविच ने दो बार के गत चैंपियन सिनर को मात देकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल फाइनल में पहुंचने वाले ओपन एरा के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच यहां अपना 11वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। उन्होंने 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और 2023 में यह खिताब अपने नाम किया था।
पुरुष वर्ग में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी
| खिलाड़ी | देश | ग्रैंडस्लैम खिताब |
|---|---|---|
| नोवाक जोकोविच | सर्बिया | 24* |
| राफेल नडाल | स्पेन | 22 |
| रोजर फेडरर | स्विट्जरलैंड | 20 |
| पीट सम्प्रास | अमेरिका | 14 |
जोकोविच अब ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट (24 ग्रैंडस्लैम) को पीछे छोड़ने और पुरुष और महिला दोनों में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने का अवसर हासिल कर सकते हैं।
मुकाबला रोमांचक और पल-पल बदलता रहा
जोकोविच और सिनर के बीच सेमीफाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। सिनर ने पहला सेट 6-3 से जीता, लेकिन जोकोविच ने दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में फिर से सिनर ने 6-4 से बाज़ी मारी, लेकिन जोकोविच ने चौथा सेट 6-4 से जीतकर मैच को पांचवें सेट तक ले गए। निर्णायक सेट में जोकोविच ने शानदार वापसी करते हुए 6-4 से जीत दर्ज की।
जोकोविच का बयान
जीत के बाद जोकोविच ने कहा, “सच कहूं तो मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह सब अविश्वसनीय लग रहा है। चार घंटे से ज्यादा समय तक खेला और मुझे 2012 की याद आ गई जब मैंने फाइनल में राफा (नडाल) के खिलाफ लगभग छह घंटे खेले थे। यह मैच टेनिस के उच्च स्तर का था। मुझे पता था कि यही तरीका है जिससे मैं सिनर को हराकर फाइनल में पहुंच सकता हूं।”