पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने निजी टी20 लीगों में राष्ट्रीय पहचान के दुरुपयोग पर सख्ती दिखाते हुए अब किसी भी प्राइवेट टूर्नामेंट में "पाकिस्तान" नाम के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है। यह फैसला विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा 'पाकिस्तान चैंपियंस' टीम के खिलाफ खेलने से इनकार के बाद सामने आया है।
इंग्लैंड में चल रही WCL लीग में 'भारत चैंपियंस' की टीम ने ग्रुप मैच के साथ-साथ सेमीफाइनल में भी शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाली 'पाकिस्तान चैंपियंस' के खिलाफ खेलने से मना कर दिया। इस घटनाक्रम को मीडिया में भारत-पाक टकराव के रूप में प्रचारित किया गया, जिसके बाद पीसीबी ने तुरंत निजी आयोजनों में देश के नाम के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया।
देश की छवि को नुकसान का दावा
सूत्रों के मुताबिक, पीसीबी की बोर्ड बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि इस तरह की घटनाएं पाकिस्तान क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचाती हैं। अधिकारियों का मानना है कि भारत के इंकार से देश की क्रिकेट प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। अब से किसी भी निजी संस्था को 'पाकिस्तान' नाम का प्रयोग करने के लिए पीसीबी से पूर्वानुमति लेनी होगी।
निजी आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
रिपोर्ट में बताया गया कि जिम्बाब्वे, केन्या और अमेरिका जैसे देशों में कुछ छोटी प्राइवेट लीग्स में भी 'पाकिस्तान' नाम का उपयोग बिना अनुमति के किया गया। पीसीबी ने चेतावनी दी है कि ऐसे आयोजकों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही पाकिस्तान सरकार की आईपीसी (इंटर-प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन) ने भी पीसीबी को इस दिशा में नियम बनाने की सिफारिश की है।
WCL फाइनल में खेलेगी पाकिस्तान टीम
हालांकि, पीसीबी ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा WCL में पाकिस्तान चैंपियंस टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलने की अनुमति दी गई है।
यूएई में टी20 ट्राई सीरीज की तैयारी
इस बीच, यूएई इस महीने के अंत में एक त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला की मेजबानी करेगा जिसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें भी हिस्सा लेंगी। यह सीरीज 29 अगस्त से शारजाह में खेली जाएगी और इसका मकसद 2026 टी20 विश्व कप की तैयारियों को धार देना है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं, जबकि यूएई को अपनी जगह बनाने के लिए अक्टूबर में ओमान में क्वालिफायर मुकाबले खेलने होंगे।