भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से कप्तानी का मसला छाया हुआ है. रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा, इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है. कई एक्सपर्ट इस जिम्मेदारी के लिए स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी सुझा रहे हैं. ऐसा होगा या नहीं, इसका पता आने वाले महीनों में ही चलेगा लेकिन इससे पहले ही पंत को टीम की कमान मिल चुकी है. बस ये टीम इंडिया नहीं है बल्कि दिल्ली क्रिकेट टीम की कमान है. जी हां, स्टार विकेटकीपर को रणजी ट्रॉफी के अगले मुकाबले के लिए दिल्ली क्रिकेट टीम की कप्तानी मिल गई है. इस मुकाबले के लिए दिल्ली के स्क्वॉड का ऐलान शुक्रवार 17 जनवरी को हो जाएगा.

23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज की की फिर से शुरुआत हो रही है, जिसमें टीम इंडिया के कुछ नियमित खिलाड़ी भी खेलने जा रहे हैं. दिल्ली की ओर से पंत ने पहले ही एसोसिएशन के अध्यक्ष को अपनी उपलब्धता के बारे में बता दिया था. ऐसे में अब माना जा रहा है कि वो ही टीम की कप्तानी भी करेंगे. दिल्ली को अपना अगला मैच सौराष्ट्र के खिलाफ खेलना है.