नई दिल्ली। भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक मेडल विजेता साइना नेहवाल ने पति और पूर्व टॉप रैंक खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषणा की है। यह जानकारी उन्होंने शनिवार देर रात इंस्टाग्राम पर साझा की, जिससे देशभर के खेलप्रेमियों को बड़ा झटका लगा है।
साइना ने पोस्ट में लिखा, “कभी-कभी जीवन हमें अलग रास्तों पर ले जाता है। काफी सोचने के बाद कश्यप और मैंने अलग होने का निर्णय लिया है। हम दोनों अपने-अपने जीवन में सुकून और आगे बढ़ने को प्राथमिकता दे रहे हैं।” उन्होंने साथ ही बीते वर्षों की यादों के लिए आभार जताते हुए लिखा कि वह भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हैं और निजी जीवन के सम्मान की अपेक्षा रखती हैं।
2018 में की थी शादी
साइना और कश्यप ने वर्ष 2018 में शादी की थी। दोनों का रिश्ता वर्षों पहले हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी से शुरू हुआ था, जहां वे एक ही कोच के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे थे। लंबे समय तक अपने रिश्ते को निजी रखने के बाद दोनों ने विवाह की घोषणा की थी, जिसने उनके प्रशंसकों को बेहद खुश किया था।
हालांकि, अलगाव के पीछे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। मगर साइना की इस भावनात्मक पोस्ट से स्पष्ट है कि यह निर्णय आपसी सहमति और सम्मानपूर्वक लिया गया है।