पाकिस्तान में चल रही ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो सच में हैरान करने वाला है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्ज़के के साथ सरेआम लड़ाई शुरू कर दी. शाहीन अफरीदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहीन अफरीदी इस युवा बल्लेबाज से पहले उलझते हैं और फिर उसके बाद वो उसे रन लेने के दौरान परेशान करते हैं. इस घटना के बाद मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली. नौबत तो ऐसी थी कि बस कभी भी हाथापाई हो जाए लेकिन खिलाड़ियों और अंपायरों ने बीच-बचाव कर दिया. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कराची के नेशनल स्टेडियम में हुआ क्या?

अफरीदी-मैथ्यू ब्रीत्ज़के की लड़ाई

अफरीदी और मैथ्यू ब्रीत्ज़के की लड़ाई 28वें ओवर में हुई. शाहीन अफरीदी की पांचवीं गेंद पर मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने मिड ऑन एरिया पर शॉट खेला. इसके बाद अफरीदी ने मैथ्यू ब्रीत्ज़के को कुछ कहा. शाहीन इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज से इसलिए नाराज थे क्योंकि वो एक-दो बार बीच पिच की ओर भागा था. नाखुश होकर अफरीदी ने उन्हें कुछ कहा और आंखें दिखाई, जिसका मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने उन्हें जवाब दिया. इसके बाद अगली गेंद पर मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने एक रन लिया और जब वो रन दौड़ रहे थे तो अफरीदी उनके बीच में आ गए. मामला इतना गर्म हो गया कि अंपायरों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. मामला शांत करने के लिए साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा और मोहम्मद रिजवान को बातचीत करनी पड़ी.

शाहीन अफरीदी ने तोड़ी मर्यादा

शाहीन अफरीदी ने यहां अपनी मर्यादा लांघी क्योंकि अगर उन्हें मैथ्यू ब्रीत्ज़के से कोई दिक्कत थी तो वो अंपायर को शिकायत कर सकते थे. लेकिन उन्होंने पहले बहस की और फिर वो उन्हें रन लेते हुए परेशान करते दिखे. ये हर ओर से खेल भावना के खिलाफ है. कुछ ऐसी ही हरकत पाकिस्तान के खिलाड़ी कामरान गुलाम ने की, जिन्होंने टेंबा बावुमा के रन आउट होने पर उनके सामने आक्रामक जश्न मनाया. वो उनके बीच में आकर जश्न मनाते देखे गए. टेंबा बावुमा और मैथ्यू ब्रीत्ज़के दोनों ने ही पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली. बावुमा ने 82 और मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने 83 रन बनाए.