भारत-पाकिस्तान मैच पर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात, शोएब अख्तर ने दिया जवाब

भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है। दोनों देशों की टीमें जब-जब क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ उतरती हैं तब प्रशंसकों का उत्साह चरम पर होता है। दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ वर्षों से कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेली गई है। भारत और पाकिस्तान की टीमें अब सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट और एशिया कप में आमने-सामने होती हैं। 

‘द ग्रेटेस्ट राइवलरी- इंडिया बनाम पाकिस्तान’
प्रशंसकों को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत का इंतजार रहता है। दोनों टीमों के बीच 2012-13 सीजन के बाद से अबतक द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। अब दोनों टीमें बहुत जल्द चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले नेटफ्लिक्स ‘द ग्रेटेस्ट राइवलरी- इंडिया बनाम पाकिस्तान’ नाम की एक सीरीज जारी होने जा रही है। इसको सात फरवरी को रिलीज किया जाएगा। इससे पहले एक ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को 1996 के फ्रेंडशिप कप का जिक्र करते देखा जा सकता है।

गांगुली के बयान पर आई अख्तर की प्रतिक्रिया
वीडियो में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष को कहते सुना गया, ‘यह केवल नाम में ही फ्रेंडशिप टूर था, लेकिन जब शोएब अख्तर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने जा रहे हैं, तो उसमें दोस्ती कहां है?’ गांगुली के इस बयान पर अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘दादा , आप बहुत बढ़िया हैं। भारतीय क्रिकेट आपके बिना अधूरा है।’ 

पाकिस्तान ने 3-2 से जीती थी सीरीज
फ्रेंडशिप कप में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसे न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया गया था। कनाडा में खेली गई इस सीरीज को पाकिस्तान ने 3-2 से जीता था। उस वक्त भारतीय टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर के हाथ में थी जबकि वसीम अकरम ने पाकिस्तान का नेतृत्व किया था।

19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत 19 फरवरी से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में 12 लीग चरण के मुकाबले होंगे और फिर सेमीफाइनल तथा फाइनल खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचने में सफल रहा तो खिताबी मुकाबला दुबई में ही खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद उसे पाकिस्तान तथा दो मार्च को न्यूजीलैंड से खेलना है। इसका फाइनल मुकाबला आठ मार्च को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here