रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली (102) और ऋतुराज गायकवाड़ (105) के शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन बनाए।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम (110) के शतक और मैथ्यू ब्रिट्जके तथा डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों की मदद से 49.2 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। अब दोनों टीमें 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में अंतिम और निर्णायक मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी।

दक्षिण अफ्रीका का वनडे में तीसरा सबसे बड़ा रन चेज

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा रन चेज दर्ज किया। इससे पहले टीम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 372 रन और 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रन बनाकर जीत हासिल की थी। अब दक्षिण अफ्रीका के नाम वनडे में तीन सफल 350+ रन चेज हैं, जो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा हैं।

350+ रन के सफल रन चेज (दक्षिण अफ्रीका)

रनविपक्षी टीमस्थानवर्ष
435ऑस्ट्रेलियाजोहानिसबर्ग2006
372ऑस्ट्रेलियाडरबन2016
359भारतरायपुर2025

तीन बल्लेबाजों ने बनाए शतक

इस मुकाबले में भारत की ओर से कोहली और गायकवाड़, जबकि दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्करम ने शतकीय पारियां खेलीं। यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबलों में तीसरा मौका है जब तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं। इससे पहले 2015 में क्विंटन डिकॉक, फाफ डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने शतक लगाए थे, और 2001 में जोहानिसबर्ग में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और गैरी किर्स्टन ने शतकीय पारियां खेलीं।