कोलकाता: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में तीन दिन में ही जीत हासिल कर सबको हैरान कर दिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली और ईडन गार्डन्स पर 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
भारत के सामने 124 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा गया था। हालांकि यह स्कोर देखने में छोटा लग रहा था, लेकिन ईडन गार्डन्स की परिस्थितियों में इसे चेज करना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं था। कप्तान शुभमन गिल की अनुपस्थिति ने टीम की रणनीति को और चुनौतीपूर्ण बना दिया।
भारतीय टीम दूसरी पारी में केवल 93 रन ही बना पाई और सभी 10 विकेट जल्दी गिर गए। इसके परिणामस्वरूप साउथ अफ्रीका ने 30 रन की शानदार जीत दर्ज की। यह भारत में 15 साल बाद साउथ अफ्रीका की पहली टेस्ट जीत भी बन गई।
ईडन गार्डन्स पर सबसे कम स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड करने का रिकॉर्ड पहले 1972 में 192 रन के साथ दर्ज था। अब साउथ अफ्रीका ने 124 रन पर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
टेस्ट मैच की पूरी कहानी देखें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए। भारत ने जवाब में 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त ली। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 154 रन बनाए और भारत को 124 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय बल्लेबाजी पार नहीं कर सकी।