अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 10 विकेट से मलेशिया को हराया. टीम इंडिया ने सिर्फ 17 गेंदों में मैच जीत लिया. मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रन पर ढेर हो गई थी जिसके बाद टीम इंडिया ने लक्ष्य 2.5 ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए ओपनर जी तृषा ने 12 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए. उनकी साथी खिलाड़ी कमालिनी ने नाबाद 4 रन बनाए. टीम इंडिया की जीत की स्टार वैष्णवी शर्मा रहीं. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.

मलेशिया की टीम 31 पर ढेर

टीम इंडिया की गेंदबाजी के आगे मलेशिया की टीम कहीं ठहर ही नहीं पाई. पावरप्ले तक इस टीम ने 4 विकेट गंवा दिए. मलेशिया को शुरुआती झटका जोशिता ने दिया. इसके बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा ने मानो कहर ही बरपा दिया. आयुषी और वैष्णवी ने मिलकर 13 रन देकर 8 विकेट चटकाए. आयुषी ने 8 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और वैष्णवी ने 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वैष्णवी का ये डेब्यू मुकाबला था और उन्होंने हैट्रिक के साथ ही अपने करियर का पहला फाइव विकेट हॉल पूरा किया.

भारत ने लगातार दूसरा मैच जीता

अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. भारत ने पहला मैच वेस्टइंडीज से 9 विकेट से जीता था. उस मुकाबले में भी भारतीय गेंदबाजों का दबदबा दिखाई दिया था. वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 44 रनों पर सिमट गई थी और इसके बाद भारतीय टीम ने महज 4.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. उस मुकाबले में जीत की स्टार जोशिता रही थीं, जिन्होंने 2 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. अब भारतीय टीम को अगला मैच श्रीलंका से 23 जनवरी को खेलना है. ग्रुप ए से टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. श्रीलंका भी पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है. अब दोनों का मुकाबला ग्रुप का टॉपर बनने को लेकर होगा.