भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कोहली ने यह खबर सोशल मीडिया के जरिए साझा की, जिससे उनके फैसले पर अब पूरी तरह मुहर लग चुकी है।
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 14 साल लंबे करियर को यादगार बताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “पहली बार बैगी ब्लू पहनकर मैदान में उतरे 14 साल हो चुके हैं। कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे इतना कुछ सिखाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे निखारा और जीवन के अनमोल सबक दिए।”
बीते सप्ताह कोहली ने संन्यास को लेकर संकेत दिए थे, लेकिन अब उन्होंने इसे औपचारिक रूप से घोषित कर दिया है। उनके फैसले से क्रिकेट जगत में एक युग का अंत माना जा रहा है।