अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला वनडे विश्व कप 2029 के लिए बड़ा फैसला लिया है। अगले संस्करण में अब आठ की बजाय दस टीमें हिस्सा लेंगी। यह फैसला हाल ही में भारत द्वारा महिला वनडे विश्व कप 2025 में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराकर जीत हासिल करने के बाद लिया गया है। यह भारतीय महिला टीम का पहला खिताब था।

विश्व कप 2025 की जबरदस्त लोकप्रियता
आईसीसी ने बयान में कहा कि महिला वनडे विश्व कप 2025 की सफलता ने दर्शाया कि टूर्नामेंट का स्तर और लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। स्टेडियम में लगभग 3 लाख दर्शकों ने मैच देखा, जो किसी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिकॉर्ड दर्शक जुड़े, सिर्फ भारत में लगभग 50 करोड़ लोगों ने इस टूर्नामेंट को देखा।

डिजिटल दर्शकों की संख्या 44.6 करोड़
आईसीसी के अनुसार, महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 44.6 करोड़ लोगों ने देखा। जियोहॉटस्टार ने अपने प्लेटफॉर्म पर फाइनल को 18.5 करोड़ उपयोगकर्ताओं ने लाइव देखा। फाइनल मैच में दर्शकों की संख्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दैनिक औसत से अधिक थी और पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल के बराबर थी।

आईसीसी ने कहा कि यह महिला क्रिकेट के विकास में मील का पत्थर है। फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहली एशियाई टीम बनी जिसने महिला विश्व कप का खिताब जीता। साथ ही 9.2 करोड़ लोगों ने ‘कनेक्टेड टीवी’ (CTV) पर मैच देखा, जो पिछली महिला और पुरुष विश्व कप फाइनल की CTV दर्शक संख्या के बराबर है।

आईसीसी का मानना है कि इस लोकप्रियता और महिला क्रिकेट के तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाना उपयुक्त समय है।