एसएसपी ने किया बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा में एसएसपी अभिषेक यादव ने बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सभी को शारीरिक रूप से भी स्वस्थ्य रहना चाहिए। स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल बहुत आवश्यक है। पुलिसकर्मियों पर कानून व्यवस्था सुचारू व व्यवस्थित रखने के लिए कार्य का अत्यधिक दबाव रहता है। पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से थाना सिखेडा परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया गया है।

थानों से निस्तारित कराए गए 4500 वाहन

3 साल पहले तक जिले के थाने कबाड़ वाहन शाला बने हुए थे। प्रत्येक थाने में माल मुकदमे से संबंधित सैंकड़ो वाहन अधिक जगह घेरे हुए थे। थानों में जगह होने के बावजूद किसी भी सही कार्य के लिए जगह नहीं मिल रही थी। जिसके चलते थानों में काेई भी अतिरिक्त एक्टिविटी संभव नहीं हो पा रही थी।

एसएसपी अभिषेक यादव ने 3 साल के दौरान जिले के करीब 22 थानों पर कबाड़ में तब्दील हो रहे माल मुकदमाती वाहनों का निस्तारण कराया गया। जिनसे राजस्व में बढोतरी तो हुई ही। थानों पर घिर रहा अतिरिक्त स्थान भी रिक्त हुआ। जिसका प्रयोग पुलिस कर्मियाें के स्वास्थ्य के रखरखाव के लिए किया जा रहा है।

थाना सिखेड़ा में वर्षो से खड़े निष्प्रयोज्य वाहनों का निस्तारण कराया गया। पुराने माल मुकदमाती सैंकड़ो वाहनों का निस्तारण कराकर थाने से स्थान रिक्त कराया गया। जिसके उपरांत उक्त रिक्त स्थान पर एक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया गया। जिसका उद्धाटन शुक्रवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने किया। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों के साथ एक बैडमिंटन खेला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here