देहरी (आयरकोठा)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह शनिवार को शिवपुर और अहरा गांव के कार्यक्रम से लौटते समय चिलबिला गांव में विवाद का शिकार हो गए। ग्रामीणों ने विधायक का काली मंदिर के पास स्वागत किया, लेकिन विधायक ने वहां दर्शन करने से इनकार कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक के आने और मंदिर में दर्शन न करने से नाराजगी बढ़ गई। इसी दौरान ग्रामीणों और विधायक समर्थकों के बीच बहस हुई। विवाद के दौरान चिलबिला निवासी राहुल कुमार, विंध्याचल वर्मा के पुत्र, को समर्थकों और विधायक के बॉडीगार्ड ने गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। हंगामे के बीच राहुल को गाड़ी से फेंक दिया गया, जिससे उनके चेहरे और कान में चोटें आईं।

घायल राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने विधायक के दोनों बॉडीगार्ड और उनके समर्थकों वीरेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र यादव सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ आयरकोठा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने राहुल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

वहीं, विधायक फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि उनके ऊपर क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ मनुवादी लोगों ने हमला किया। आयरकोठा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना से स्थानीय राजनीतिक हलकों में तनाव बढ़ गया है और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र में सुरक्षा और राजनीतिक गतिविधियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं।