बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों किशनगंज में लगातार प्रचार में जुटे हैं। अपने उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित रैलियों में वे महागठबंधन और आरजेडी पर तीखे हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी तौसीफ आलम ने एक सभा के दौरान विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया।

टेढ़ागाछ प्रखंड के नया लोचा हाट में आयोजित सभा में तौसीफ आलम ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी भरे शब्द कहे। उन्होंने कहा कि “चारा चोर का बेटा तेजस्वी यादव हमारे नेता असदुद्दीन ओवैसी को चरमपंथी कहता है, जबकि जब उसके पिता लालू यादव मुख्यमंत्री थे, तब भागलपुर में मुसलमानों का नरसंहार हुआ था।” उन्होंने आगे कहा कि “अगर तेजस्वी यादव अपनी जुबान नहीं संभालेगा, तो उसकी उंगली और जुबान काट लेंगे, क्योंकि ओवैसी मुसलमानों की आवाज हैं।”

गौरतलब है कि तौसीफ आलम पहले कांग्रेस से चार बार विधायक रह चुके हैं और इस बार एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। रविवार को ही उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें सभा में पैसे बांटते देखा गया था। इस मामले में बहादुरगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इसके बावजूद सोमवार को उन्होंने मंच से फिर विवादित बयान दे दिया।

इस बीच, असदुद्दीन ओवैसी ने भी सभा में तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि “मैं पांच बार का सांसद हूं और दो बार सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवॉर्ड मिला है। तेजस्वी यादव मुझे चरमपंथी कहकर सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि पूरे मुस्लिम समाज का अपमान कर रहे हैं।” उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मुसव्विर आलम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “जिसे आप मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वह बिहार की 17 प्रतिशत आबादी को चरमपंथी कह रहा है। क्या आप ऐसे लोगों को वोट देंगे?”

ओवैसी की यह सभा चुनावी माहौल में नई गर्मी लेकर आई है। चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं के बयानों पर रिपोर्ट तलब की है, जबकि स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है ताकि माहौल बिगड़ने न पाए।