पटना। राजधानी के चौक थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन के उजाले में हुई चाकूबाजी की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। शहीद भगत सिंह चौक के पास हीरानंद शाह गली में दो गुटों के युवकों के बीच अचानक हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक ही पक्ष के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

घायलों को तत्काल श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान संपतचक बैरिया निवासी 18 वर्षीय बिट्टू कुमार की मौत हो गई। उसके ममेरे भाई राकेश कुमार का इलाज अब भी जारी है, जबकि तीसरे घायल अंकित कुमार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

सूचना मिलते ही चौक और खाजेकलां थाना की पुलिस के साथ एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों गुटों के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

डीएसपी द्वितीय डॉ. गौरव कुमार के अनुसार, शहीद भगत सिंह चौक के पास युवकों के दो समूह आपस में भिड़ गए थे। कहासुनी के बाद मारपीट हुई और चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले में बिट्टू कुमार, उसका ममेरा भाई राकेश और अंकित घायल हो गए। इलाज के दौरान बिट्टू की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपी नाबालिग है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। उसके पास से खून से सनी टी-शर्ट और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

घायल राकेश कुमार ने अस्पताल में बताया कि बिट्टू पशुओं को चारा देने के लिए खटाल गया था। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। अंकित ने फोन कर झगड़े की सूचना दी, जब वह मौके पर पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। बिट्टू पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

मृतक के मामा नन्हकी राय ने बताया कि राकेश और बिट्टू बाइक लेने जा रहे थे, तभी गली के मोड़ पर युवकों ने उन्हें घेर लिया। मारपीट के दौरान बिट्टू की गर्दन के पास धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वह गिर पड़ा। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

परिजनों के अनुसार, बिट्टू तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके दो छोटे भाई और तीन बहनें हैं। बेटे की मौत से मां पिंकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।