नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद राज्य में सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा आज दिल्ली पहुंचे और उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इससे पहले आज सुबह बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और संगठन प्रभारी विनोद तावड़े ने भी गृह मंत्री अमित शाह से बैठक की। तीनों नेताओं के बीच बिहार चुनाव परिणाम और सरकार गठन को लेकर लंबी चर्चा हुई।

नतीजों के बाद बिहार से दिल्ली तक लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मिले। जेडीयू की ओर से जारी एक पोस्ट के अनुसार चिराग ने मुख्यमंत्री को एनडीए को मिले प्रचंड जनसमर्थन और ऐतिहासिक बहुमत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में बिहार चुनाव की जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस चुनाव ने जातिवाद की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से कुछ नेता बिहार में जातिवाद फैलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस चुनाव में युवा और महिलाओं की भागीदारी ने आने वाले दशकों के लिए राजनीति की नींव मजबूत कर दी है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जातिवाद फैलाने की हर कोशिश इस चुनाव में विफल रही।