पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार सुबह कैबिनेट बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मंत्रिमंडल भंग करने पर मुहर लगने की संभावना है।

मंत्रिमंडल भंग होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस कदम के बाद बिहार की सियासत में नया मोड़ आ सकता है और राजनीतिक दलों की रणनीतियों में बदलाव देखने को मिलेगा।