जनशक्ति जनता दल (जेजे़डी) अपने उम्मीदवारों की सूची 13 अक्तूबर (सोमवार) को जारी करेगी। पार्टी के संस्थापक और पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने पुष्टि की कि वे महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, वही सीट जिससे उन्होंने 2015 में राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी।

तेज प्रताप यादव ने कहा, "मैं परसों अपने उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा। जोरदार एलान होगा।" जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अन्य पार्टियों से बातचीत कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि "सब लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं।"

जगह-जगह चर्चा में रहे तेज प्रताप यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या से शादी की थी। कुछ ही महीनों बाद ऐश्वर्या ने घर छोड़ दिया और आरोप लगाया कि उन्हें पति और ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया। इस मामले का तलाक अभी पारिवारिक न्यायालय में लंबित है। इसके अलावा, एक विवादित फेसबुक पोस्ट के चलते उन्हें पार्टी और यादव परिवार से निष्कासित भी किया गया था।

वर्तमान में महुआ सीट राजद के नेता मुकेश कुमार रौशन के पास है। अब तेज प्रताप यादव इस सीट से फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाला NDA और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन मुख्य मुकाबले में हैं। वहीं, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का दावा किया है।