बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर चर्चा अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसी क्रम में भाजपा सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे को लेकर लंबी चर्चा हुई।
बैठक के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि चिराग पासवान बिहार में एनडीए की सरकार दोबारा बनाने के मिशन पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन के भीतर सब कुछ सकारात्मक है और किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।
वहीं, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने भी बातचीत को लेकर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा रचनात्मक माहौल में चल रही है और अब यह अपने अंतिम दौर में है। उन्होंने कहा, “जिस घोषणा का सबको इंतजार है, वह जल्द ही की जाएगी। हम हर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं ताकि बाद में किसी प्रकार का भ्रम या मतभेद न रहे।”
चिराग ने आगे कहा कि गठबंधन में सम्मान की कोई चिंता नहीं है, क्योंकि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, वहां आत्मसम्मान सुरक्षित है।