बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। शाम पांच बजे के बाद सभी दलों का चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है।
45 हजार से अधिक मतदान केंद्र तैयार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 45,339 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इनमें से 4,109 बूथों को संवेदनशील और 4,003 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। इन अतिसंवेदनशील बूथों पर मतदान का समय शाम चार बजे तक निर्धारित किया गया है।
इन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक ही मतदान
कटोरिया, बेलहर, चैनपुर, चेनारी, गोह, नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी (36 बूथ), बोधगया (200 बूथ), रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम चार बजे तक होगा। वहीं, बोधगया के 106 बूथों पर वोटिंग शाम पांच बजे तक चलेगी। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
3.70 करोड़ मतदाता करेंगे अपने अधिकार का प्रयोग
दूसरे चरण में कुल 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 करोड़ 95 लाख पुरुष, 1 करोड़ 74 लाख महिलाएं और 943 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 4 लाख 4 हजार दिव्यांग और 63,373 सर्विस वोटर भी मतदान करेंगे। वहीं, 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 7 लाख 69 हजार 356 है।
1302 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद
दूसरे चरण में कुल 1302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 1165 पुरुष, 136 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल हैं। मतगणना के बाद इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी, जिसका फैसला मतदाताओं के वोट तय करेंगे।