बाढ़। अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। रविवार सुबह बाढ़ थाना क्षेत्र के पूरा–अरौली मार्ग पर पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही अपराधी प्रहलाद कुमार ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में एक गोली अपराधी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

घायल अवस्था में प्रहलाद को पुलिस हिरासत में लेकर पहले अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार, अपराधी की ओर से दो राउंड फायरिंग की गई थी, जबकि पुलिस ने एक राउंड गोली चलाई।

पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि जलगोविंद गांव में हुए चर्चित धर्मवीर पासवान हत्याकांड से जुड़ा एक आरोपी इलाके में छिपा हुआ है। सूचना के सत्यापन के बाद एसटीएफ और बाढ़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को फंसा देख प्रहलाद कुमार ने पुलिस टीम पर गोली चला दी, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।

गिरफ्तार अपराधी प्रहलाद कुमार अथमलगोला थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसके खिलाफ अथमलगोला और बाढ़ थानों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े तीन गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि वह अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री में सक्रिय रहा है।

धर्मवीर हत्याकांड से जुड़ा मामला
बाढ़ एसडीपीओ-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रहलाद की संलिप्तता धर्मवीर पासवान हत्याकांड में सामने आई थी। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। साक्ष्यों की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

पुलिस का कहना है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपराधी से गहन पूछताछ की जाएगी, ताकि उसके हथियार तस्करी नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों का खुलासा किया जा सके।

जून से अब तक पुलिस मुठभेड़ों का सिलसिला
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जून से अब तक जिले और आसपास के इलाकों में 12 आरोपितों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। इनमें बिहटा, दानापुर, खुशरूपुर, जानीपुर, खगौल और बाढ़ समेत कई थाना क्षेत्रों की घटनाएं शामिल हैं।