बिहार के मोकामा में 30 अक्तूबर को हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सत्तारूढ़ जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
मोकामा से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कदम स्वागतयोग्य है, परंतु यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई की होती तो स्थिति और बेहतर हो सकती थी। उन्होंने कहा, “आज वे 50 गाड़ियों के काफिले के साथ चुनाव प्रचार में घूम रहे थे, जबकि एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी थी।”
हत्या की जांच पर उठे सवाल, परिजन को मिली राहत
पीयूष प्रियदर्शी ने कहा कि अब मुख्य सवाल यह है कि पुलिस जांच कितनी पारदर्शी रहती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि न्याय जल्द मिलेगा। “कम से कम अब यह कार्रवाई पीड़ित परिवार के लिए राहत की बात है,” उन्होंने कहा।
आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
पटना के एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि यह घटना दो राजनीतिक गुटों के बीच चुनावी टकराव का परिणाम थी। 75 वर्षीय दुलारचंद यादव इस हिंसा में गोली लगने से मारे गए।
उन्होंने कहा कि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि झड़प के समय अनंत सिंह मौके पर मौजूद थे, इसलिए उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने अनंत सिंह के साथ उनके सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया है। तीनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली से मौत की पुष्टि
एसएसपी ने बताया कि मृतक के पैर में गोली लगी थी, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मृत्यु हो गई। रिपोर्ट में गोली के प्रवेश और निकास दोनों घावों का उल्लेख है, हालांकि गोली अभी तक बरामद नहीं हो सकी है।
सीआईडी की टीम मामले की जांच में जुटी है, जबकि अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी जारी है।
जिले में बढ़ाई गई सुरक्षा, हर विधानसभा में 50 चेकिंग पॉइंट
पटना के डीएम डॉ. थियागराजन एस.एम. ने बताया कि मोकामा की घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी लाइसेंसी हथियार जमा कराने के आदेश दिए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
उन्होंने कहा कि अवैध हथियारों की जब्ती और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार छापेमारी जारी है।