रोहतास जिले के भानस थाना अंतर्गत डिहरा गांव में सोमवार देर रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान अमित सिंह, उनकी पत्नी नीतू देवी और पिता शालिग्राम सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, परिवारिक विवाद से मानसिक तौर पर परेशान अमित सिंह ने पहले अपनी पत्नी नीतू देवी को गोली मारी। इसके बाद बीच-बचाव के लिए आए पिता शालिग्राम सिंह को भी निशाना बनाया। घटना के बाद अन्य परिजन डर के मारे घर में छुप गए। अंत में अमित सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

परिवार के अनुसार, अमित सिंह लंबे समय से घरेलू विवाद और मानसिक तनाव से जूझ रहा था। सोमवार रात करीब एक बजे किसी तकरार के बाद यह दर्दनाक घटना हुई।

बिक्रमगंज एएसपी अंकित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल टीम के माध्यम से साक्ष्य एकत्र किए। उन्होंने कहा कि परिजन भी अमित सिंह की मानसिक परेशानी की पुष्टि कर रहे हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।