बेतिया-बगहा नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के बिशुनूर्वा गांव के पास हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बारातियों के समूह को रौंद दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत लौरिया सीएचसी में भर्ती कराया। कई घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की प्रक्रिया जारी है। अस्पताल में घायलों के परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। परिजन इलाज में देरी और अव्यवस्था के खिलाफ नाराज हो गए, जिससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी और कुछ मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं।

जानकारी के अनुसार, बारात शिकारपुर थाना के धूमनगर मटियरिया से बिशुनूर्वा गांव की ओर जा रही थी। हादसे में मरने वालों में दिनेश कुशवाहा सहित दो अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, जबकि बाकी मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर जाम लग गया। कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।