मुजफ्फरपुर। जिले के दरहीपट्टी गांव के पास शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग पर विवाह भवन के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ईंट से भरे ट्रैक्टर के साथ पिकअप वैन की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना इतनी तेज थी कि पिकअप वैन का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने घायल हुए लोगों को आनन-फानन में दूसरे वाहन से एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा।
मृतकों की पहचान हरका मानशाही गांव के राजगीर सहनी के पुत्र बिंदा सहनी (65), सुर्योधन सहनी के पुत्र नंदू सहनी (60), विगन सहनी की पुत्री ब्यूटी कुमारी (8) और पुरैनिया के राजगीर सहनी के पुत्र चंदेश्वर सहनी (60) के रूप में हुई है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, पिकअप वैन शाम साढ़े पांच बजे समस्तीपुर के शिउरा से हरका मानशाही लौट रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर से इसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर जिला पार्षद हिमांशु गुप्ता और स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद और मीनापुर पुलिस की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
दर्जनों ग्रामीण और पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजय कुशवाहा सहित लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।