मढ़ौरा: मढ़ौरा विधानसभा सीट से बड़ी खबर सामने आई है। यहां चार प्रत्याशियों का नामांकन निर्वाचन अधिकारी द्वारा रद्द कर दिया गया है। इनमें एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) की उम्मीदवार व फिल्मी कलाकार सीमा सिंह, बसपा के आदित्य कुमार, जदयू के बागी और पूर्व जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू तथा निर्दलीय प्रत्याशी विशाल कुमार शामिल हैं। इस संबंध में 177 मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी एवं एसडीओ निधि राज ने आधिकारिक घोषणा की।
लोजपा (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन तकनीकी खामियों के चलते रद्द किया गया। उन्होंने अंतिम दिन दोपहर लगभग 3 बजे नामांकन दाखिल किया था। निर्वाचन आयोग ने उन्हें शाम तक सुधार करके फॉर्म जमा करने का मौका दिया, लेकिन वे समय पर संशोधित फॉर्म जमा नहीं कर सकीं। सीमा सिंह मूल रूप से बरबीघा की निवासी हैं और उन्हें लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था।
इसी तरह बसपा प्रत्याशी आदित्य कुमार, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू जिन्होंने बागी होकर निर्दलीय नामांकन किया था और निर्दलीय विशाल कुमार का भी नामांकन जांच के दौरान पाई गई खामियों के कारण रद्द कर दिया गया।
वहीं मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में अब मान्यता प्राप्त प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है:
-
लालू प्रसाद यादव – राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
-
संदेव कुमार राय – निर्दलीय
-
जितेंद्र कुमार राय – राष्ट्रीय जनता दल
-
अंकित कुमार – निर्दलीय
-
मैनेजर कुमार – निर्दलीय
-
नवीन कुमार सिंह उर्फ अभय सिंह – जनसुराज पार्टी
-
अभिषेक रंजन – निर्दलीय
-
मधुबाला गिरी – द प्लुरल्स पार्टी
-
पुरुषोत्तम कुमार – राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी