बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के रोड शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोमवार को हुए इस कार्यक्रम के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जदयू के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आरोप है कि दोनों नेताओं ने जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो आयोजित कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया। पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक नियमों और सुरक्षा से जुड़ी कई शर्तों की अनदेखी की गई।

शिकायत में कहा गया है कि एनडीए नेताओं ने बिना अनुमति बड़ी रैली निकाली, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के मानकों का पालन नहीं किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट आयोग को भेजी जा रही है।