बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के समापन से पूर्व मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की महिला कार्यकर्ताओं से संवाद किया। भारतीय जनता पार्टी की ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ पहल के तहत आयोजित इस वर्चुअल बातचीत में प्रधानमंत्री ने महिला मतदाताओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनावी रैलियों में महिलाओं की उपस्थिति पहले से कहीं अधिक रही है। “वे उत्साह से नारे लगा रही हैं, जो इस बात का संकेत है कि बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत तय है,” उन्होंने कहा।

मोदी ने महिला कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करें और ‘जंगल राज’ के समर्थकों को अब तक की सबसे बड़ी हार दें। उन्होंने यह भी दोहराया कि एनडीए सरकार महिलाओं के जीवन को सरल और सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अनेक कदम उठाए हैं। यह सिर्फ वादे नहीं, बल्कि सशक्त भारत की दिशा में हमारे संकल्प का हिस्सा हैं।”