बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। इसी बीच भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने चर्चा का विषय बनते हुए जनसुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की।
ज्योति सिंह का बयान
मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने पत्रकारों से कहा कि वह चुनाव लड़ने या किसी टिकट की मांग करने नहीं आई हैं। उनका उद्देश्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि किसी अन्य महिला को उनके जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जो अन्याय का सामना कर रही हैं। यही वजह है कि मैं प्रशांत भैया से मिली।” उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान किसी प्रकार की चुनाव या टिकट पर चर्चा नहीं हुई।
प्रशांत किशोर का बयान
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बताया कि ज्योति सिंह केवल एक महिला और बिहारवासी के रूप में उनसे मिलीं। उन्होंने चुनाव लड़ने या टिकट लेने का कोई संकेत नहीं दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति गंभीर अन्याय का सामना कर रही हैं और वह चाहती हैं कि बिहार की अन्य महिलाएं उनके जैसी कठिनाइयों से न गुजरे।
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने ज्योति सिंह से स्पष्ट किया कि पारिवारिक मामलों में वह प्रत्यक्ष भूमिका नहीं निभा सकते, लेकिन उनके सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकारों के मामले में वह उनकी मदद करेंगे। “यह मेरी सामाजिक जिम्मेदारी है कि मैं उनकी बातें सुनूं और उन्हें सही मार्गदर्शन दूँ,” उन्होंने कहा।
इस मुलाकात ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक और सामाजिक चर्चा को नया मोड़ दे दिया है, क्योंकि ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय और महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।