प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छपरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सारण, सीवान और गोपालगंज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में बिहार ने जंगलराज, भ्रष्टाचार और अपराध की त्रासदी झेली है। पीएम ने लोगों से अपील की, “जरा एक बार सोचिए, जंगलराज के उस दौर में क्या होता था। आज के युवा शायद नहीं जानते, लेकिन आप अपने घर जाकर अपने माता-पिता से पूछिए कि उन्होंने क्या-क्या झेला था।” उन्होंने कहा कि “जंगलराज वाले अब फिर से लोगों को भ्रमित करने और लालच देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार के लोग अब उनके झांसे में नहीं आएंगे।”
राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “राजद ने तो घोषणा पत्र जारी किया है, लेकिन कांग्रेस ने रेट लिस्ट निकाली है। उनकी हर योजना के पीछे भ्रष्टाचार और रंगदारी छिपी है।” भीड़ से संवाद करते हुए उन्होंने नारा लगाया — “मैं कहूंगा ‘जंगलराज से दूर रहेगा बिहार’, आप कहिए ‘फिर से एनडीए सरकार।’”
सभा में महिलाओं की बड़ी भागीदारी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में माताओं-बहनों की भूमिका निर्णायक रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के ‘जीविका दीदी’, ‘बैंक सखी’ और ‘लखपति दीदी’ जैसे अभियानों ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत एक करोड़ 30 लाख बहनों के खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं।
मोदी ने कहा कि अगर फिर से एनडीए की सरकार बनी, तो इस योजना के तहत महिलाओं को और अधिक आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बिहार के युवाओं को रोजगार और अवसर देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लगातार काम कर रही हैं।