प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का विकास ही विकसित भारत की कुंजी है। आरा में सभा के बाद अपने दूसरे कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी का भाजपा और एनडीए नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। भीड़ ने भारत माता के जयकारों से पूरा मैदान गूंजा दिया।
सभा की शुरुआत में पीएम मोदी ने मगही भाषा में जनता का अभिवादन करते हुए कहा, “यह धरती मगही पान की है। मैं बनारस का सांसद हूं, मगही पान और बनारस का रिश्ता हमसे बेहतर कौन समझेगा।” उन्होंने कहा कि नवादा, गया, नालंदा, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल जैसे इलाकों में अपार संभावनाएं हैं। श्रीकृष्ण बाबू, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भोला सिंह जैसे नेताओं ने इस भूमि को प्रेरणा दी है। अब समय है कि हम मगध और बिहार को फिर से उसके गौरवशाली अतीत की ओर ले जाएं।
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित बिहार ही विकसित भारत की नींव बनेगा। “एनडीए के सभी प्रत्याशियों के लिए मैं आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। आपका जोश बता रहा है कि इस बार फिर एनडीए की प्रचंड जीत तय है।”
उन्होंने महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “अब बिहार की जनता उन्हें पूरी तरह नकार चुकी है। इस बार एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगा और महागठबंधन इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलेगा।”
जनसभा में मौजूद भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि बिहार की जनता ने 2005 में ही महागठबंधन को ठुकरा दिया था। “अब गरीब और पिछड़े समाज के लोग नीतीश कुमार और मोदी जी के साथ हैं। हमने एक करोड़ नौकरियां देने और एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का संकल्प लिया है। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।”
सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। मंच पर केंद्रीय और राज्यस्तरीय भाजपा नेताओं के साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि वे विकास और स्थिरता के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें।