रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार यादव के समर्थन में चुनावी माहौल को गरमाते हुए विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला।
राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए की राजनीति सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि देश निर्माण के लिए होती है। उन्होंने कहा, “एनडीए का डायलॉग है- ‘आइ न हमारा बिहार में, दिखेगा विकास’, जबकि विरोधियों का नारा है - ‘आइ न हमारा बिहार में, ठोक देंगे कपार में।’ यही दोनों के नजरिए में सबसे बड़ा अंतर है।”
‘राजनीति सत्ता नहीं, सेवा का माध्यम होनी चाहिए’
रक्षा मंत्री ने कहा कि राजनीति का असली उद्देश्य सेवा होना चाहिए, न कि केवल सत्ता प्राप्त करना। उन्होंने कहा, “झूठ बोलकर नहीं, सच बोलकर ही सार्थक राजनीति की जा सकती है। सेवा भाव और ईमानदारी के साथ की गई राजनीति ही समाज को आगे बढ़ाती है।”
उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हर चुनाव में नौकरी देने के वादे करते हैं, लेकिन अपने शासनकाल में वे इसका हिसाब नहीं देते। उन्होंने सवाल किया, “अब फिर वही लोग कह रहे हैं कि हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे, लेकिन 12 लाख करोड़ रुपये लाएंगे कहां से?”
‘बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे में सुधार’
राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए शासन में बिहार में विकास की गति तेज हुई है। “राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, सड़कों और बिजली के क्षेत्र में भी बड़ा सुधार देखने को मिला है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयासों से देश में नक्सलवाद लगभग समाप्त हो चुका है। “कभी इसे असंभव माना जाता था, लेकिन साफ नीयत और मजबूत इच्छाशक्ति से हमने इसे संभव बनाया,” उन्होंने जोड़ा।
‘विकास के लिए एनडीए ही बेहतर विकल्प’
रक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार के सतत विकास और स्थिरता के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे जाति और परिवारवाद से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर वोट दें। सभा में भाजपा समर्थकों ने “सतीश कुमार यादव जिंदाबाद” और “राजनाथ सिंह अमर रहें” के नारे लगाकर जोश भर दिया।