मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच कई दिग्गज नेताओं की राजनीतिक वापसी की खबरें आ रही हैं। इसी कड़ी में अब अजय निषाद का नाम भी चर्चा में है।
कांग्रेस से मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ चुके अजय निषाद की भाजपा में वापसी होने की संभावना है। इससे पहले भाजपा से टिकट न मिलने के कारण वह कांग्रेस में चले गए थे, जहां से उन्होंने चुनाव में भाग लिया लेकिन हार का सामना करना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक, लगभग डेढ़ साल बाद अजय निषाद अपने पुराने राजनीतिक घर भाजपा में लौट सकते हैं। वहीं, विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना भी जताई जा रही है। अजय निषाद आज शाम पटना में भाजपा में शामिल होने की औपचारिक घोषणा करेंगे।