महुआ विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई व राजद नेता तेजस्वी यादव को एक सीधा संदेश देते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता होती है, न कि कोई पार्टी या परिवार। उन्होंने कहा कि उनके छोटे और नादान भाई तेजस्वी ने कहा था कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं, लेकिन वे याद दिलाना चाहते हैं कि जनता ही हमारी असली मालिक है।
तेज प्रताप ने कहा, “महुआ मेरी राजनीतिक कर्मभूमि है। मेरे लिए पार्टी और परिवार से बढ़कर यहां की जनता है। पार्टी सिर्फ एक व्यवस्था है, लेकिन जनता ही हमें बनाती और गिराती है।” उन्होंने महुआ के लोगों से अपील की कि वे एक बार फिर उन पर भरोसा जताएं और भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने नारा दिया— “विजयी महुआ, विकसित महुआ।”
महुआ बनी बिहार की हॉट सीट
बिहार की राजनीति में महुआ विधानसभा सीट इस बार सबसे चर्चित सीटों में शामिल हो गई है। पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित यह सीट 2015 में तब सुर्खियों में आई थी जब लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को यहां से उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने जीत दर्ज की थी।
अबकी बार तेज प्रताप फिर से महुआ से मैदान में हैं, लेकिन इस बार अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर। दूसरी ओर, राजद ने मौजूदा विधायक डॉ. मुकेश रोशन को प्रत्याशी बनाया है, जिनके लिए तेजस्वी यादव खुद प्रचार कर रहे हैं। जदयू की बागी डॉ. आसमां प्रवीण निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, जबकि एनडीए की ओर से यह सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को मिली है, जिसने संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है। चार दिग्गज नेताओं के बीच मुकाबले ने महुआ में चुनावी जंग को चतुष्कोणीय और बेहद रोचक बना दिया है।