राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनके छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ तनाव है। खबर है कि तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हेंडल “एक्स” पर तेजस्वी यादव को अनफॉलो कर दिया है। अब उनकी फॉलोइंग लिस्ट में केवल पांच लोग शामिल हैं, जिनमें उनके माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी, एक बहन राज लक्ष्मी यादव और दो अन्य परिवारजन शामिल हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी बड़ी बहन मीसा यादव और हेमा यादव को भी अनफॉलो कर दिया था।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि लालू यादव द्वारा तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से अलग किए जाने के बाद से वह लगातार दूरी बनाते जा रहे हैं। हाल ही में दिए गए कुछ बयानों से भी यह संकेत मिलता है कि वह तेजस्वी यादव को निशाना बना रहे हैं। उदाहरण के लिए, तेजस्वी यादव द्वारा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा पर तेज प्रताप ने कहा था, “पहले राजद की सरकार बने तो।”
इस बीच, तेज प्रताप यादव ने अपने राजनीतिक कदम भी तेज कर दिए हैं। उन्होंने सोमवार, 13 अक्तूबर को अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के उम्मीदवारों की घोषणा करने की घोषणा की। महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले तेज प्रताप ने कहा, “13 अक्टूबर को उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा। परसों जोरदार एलान होगा। सब लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं।”
इससे पहले शनिवार को तेज प्रताप यादव ने गयाजी के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया और वजीरगंज से प्रेम कुमार को अपनी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। मंच से उन्होंने पार्टी समर्थकों को लालू यादव के अंदाज में संबोधित करते हुए कहा, “युवा हो, नौजवान हो, ज्यादा चिल्लाओगे तो नस फट जाएगी।” उन्होंने इस दौरान अपने प्रत्याशी से जनता के सामने हाथ जोड़ने को भी कहा।
तेज प्रताप यादव ने राजद से निष्कासन के बाद जेजेडी की स्थापना की थी। महुआ सीट वर्तमान में राजद के नेता मुकेश कुमार रौशन के पास है और इसी सीट से तेज प्रताप चुनावी मैदान में उतरेंगे।