महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने मंगलवार को महिलाओं और किसानों के लिए कई नई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार सत्ता में आती है, तो ‘माई बहिन योजना’ के तहत महिलाओं के बैंक खातों में एक साल की पूरी राशि — यानी 30 हजार रुपये एकमुश्त भेजी जाएगी। तेजस्वी ने दावा किया कि सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को यह राशि सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा दी जाएगी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर जीविका समूहों में कार्यरत कम्युनिटी मोबिलाइज़र्स को स्थायी दर्जा दिया जाएगा और उन्हें हर महीने 30 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। साथ ही, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। तेजस्वी ने कहा, “अभी राज्य में 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली ली जाती है, लेकिन हमारी सरकार यह खर्च खुद वहन करेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि राज्य के सभी 8463 प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) को जनप्रतिनिधि का दर्जा देने का भी निर्णय लिया गया है, ताकि ग्रामीण स्तर पर किसानों की समस्याओं का समाधान तेज़ी से हो सके।
नौकरी के वादे पर बोले तेजस्वी
जब तेजस्वी यादव से यह सवाल पूछा गया कि हर परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने के लिए धन कहां से आएगा, तो उन्होंने कहा कि यह घोषणा किसी भावनात्मक प्रतिक्रिया में नहीं, बल्कि विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद की गई है।
उन्होंने कहा, “हमने पहले भी 17 महीनों के कार्यकाल में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी थी और साढ़े तीन लाख पदों की प्रक्रिया शुरू की थी। भाजपा सवाल उठाती है, लेकिन सच यह है कि हमने असंभव को संभव कर दिखाया है।”