पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी और राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह घटनाएं हो रही हैं, यह साफ संकेत है कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को राज्य की बिगड़ती स्थिति दिखाई नहीं देती।

उन्होंने कहा, “रोहतास और आरा में पिता-पुत्र की हत्या जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जब बिहार में गोलियां न चल रही हों। यह सब बिहार में महाजंगलराज की स्थिति को दर्शाता है।

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, “18 तारीख को शपथ ग्रहण होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी जाति या धर्म के हों। हमारी सरकार बनने के बाद कानून सबके लिए समान होगा और अपराधियों की जगह सिर्फ जेल में होगी।”

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, “प्रधानमंत्री बिहार में रोड शो करने आ रहे हैं। फैक्ट्री तो गुजरात में लगाते हैं लेकिन जीत बिहार में चाहते हैं—यह अब नहीं चलेगा। एनडीए सरकार ने 11 साल में देश के युवाओं को रोजगार नहीं दिया और अब बिहार में एक करोड़ नौकरी देने की बात कर रहे हैं, जो सिर्फ एक और जुमला है।”

तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता अब इन खोखले वादों के झांसे में नहीं आने वाली और इस बार बिहार में बदलाव तय है।