दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दरभंगा पहुंचे। केवटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखे प्रहार किए।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल भगवान राम के विरोधी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था। वहीं, राजद ने राम मंदिर रथ यात्रा को रोकने की कोशिश की और सपा ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चलवाकर वहां का माहौल खराब किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जो राम का विरोधी होगा, वह हमारा भी विरोधी होगा।” उन्होंने आगे कहा कि “राजद-कांग्रेस की सरकारें आती हैं तो बिहार जलने लगता है। जबकि हमारी डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचा रही है।”

योगी ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “गांधीजी ने तीन बंदरों की बात कही थी—बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो। लेकिन इस महागठबंधन में तीन बंदर हैं—पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू अच्छा बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।” उन्होंने कहा कि ये तीनों नेता देश विरोधी बातें करते हैं और बिहार की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तान समर्थक तत्वों को बाहर किया, वैसे ही बिहार की सीमाओं से भी घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा।

जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में गरीबों का हक मारा जाता था, जबकि अब आठ करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा, “अगर बंटे रहेंगे तो कटेंगे, लेकिन अगर एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।”