डोंगरगढ़ में माता के दर्शन करने पहुंची श्रद्धालु, बिगड़ी तबीयत, मौत

इन दिनों नवरात्रि का पर्व चल रहा है. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धलुओं दूर-दराज से मंदिरों में पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ और उमस के कारण लोगों को घुटना महसूस हो रही है. वहीं एक महिला श्रद्धालु की मौत होने के बाद लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. नवरात्रि के दौरान राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी माता के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त आते हैं. वहीं गर्मी और उमस के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच माता का दर्शन करने पहुंची एक महिला श्रद्धालु की अचानक तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई.

दरअसल पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ का है. जहां धमतरी जिले के बागतराई गांव में रहने वाले मदन लाल साहू अपने पत्नी और परिवार समेत रायपुर से बम्लेश्वरी माता के दर्शन के लिए निकले थे. इस दौरान उनके साथ गांव के कई लोग भी मौजूद थे. सभी लोग गांव से ऑटो में सवार होकर मंदिर पहुंचे थे. सभी लोग बम्लेश्वरी माता का दर्शन करने के लिए सीढ़ियों से आगे बढ़ रहे थे. कुछ दूर चलने के बाद महिला सोनिया साहू की अचानक तबीयत बिगड़ गई.

अचानक बिगड़ी तबीयत

महिला श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने के बाद मंदिर की सुरक्षा में लगे गार्ड को जानकारी दी गई. वहीं लोगों की मदद से महिला को नदजीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं महिला की शव का अंतिम संस्कार करने के लिए धमतरी लाया गया.

महिला की हो गई मौत

महिला श्रद्धालु की मौत के बाद राजनांदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंदिर में दर्शन के लिए आने वालों लोगों से अपील की है कि वो मंदिर आने के दौरान अपनी सेहत का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों की अपनी बारी आएगी. इस बीच दर्शन करने के दौरान बुजुर्ग महिला, दिव्यांग, माता या बच्चे आये तो उनको पहले दर्शन कराए. वहीं महिला की मौत को लेकर कलेक्टर ने कहा कि एक महिला की मौत हुई है जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष है. महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here