जगदलपुर। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के बास्तानार गांव में पिता और बेटे के बीच विवाद के दौरान पिता की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, बेटे ने गुस्से में आकर पिता पर लकड़ी से वार कर दिया।
घायल जोगो गावड़े को बेहतर उपचार के लिए मेकाज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
कोड़ेनार थाना प्रभारी अमित ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच शराब पीने को लेकर पहले भी विवाद होते रहते थे। शनिवार को भी इसी विषय पर झगड़ा हुआ, जिसके चलते बेटे ने लकड़ी से हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।