छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शहर के कालीपुर क्षेत्र में तब हुई जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पास के एक तालाब में जा गिरी।
मृतकों की पहचान भावेश नागे, शेखर नागे और मनीष नेवर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो रोकर हाल बेहाल था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कालीपुर निवासी सात युवक, जो स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी बताए जा रहे हैं, स्कॉर्पियो में सवार होकर घूमने निकले थे। घर लौटते समय चालक का वाहन पर नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी सीधे तालाब में समा गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।