बीजापुर के गंगालुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की साजिश को नाकाम किया है। सीआरपीएफ 199 वाहिनी की टीम एफओबी पीड़िया में एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग मिशन पर गई थी। अभियान के दौरान पीड़िया कैम्प से लगभग दो किलोमीटर दूर निर्माणाधीन सड़क के पास दो आईईडी बरामद हुईं।

इनमें से एक आईईडी टिफिन बॉक्स में और दूसरा बीयर की बोतल में छिपाया गया था। दोनों आईईडी प्रेशर मैकेनिज्म से लगाए गए थे। सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए सीआरपीएफ की बीडीडी टीम ने मौके पर ही इन्हें निष्क्रिय कर दिया।

सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से माओवादियों की संभावित हमले की योजना समय रहते विफल हो गई। बीजापुर पुलिस और सुरक्षा बल क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए लगातार तत्पर हैं।