छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर सुरक्षा बलों के खिलाफ आईईडी धमाकों की एक गंभीर घटना सामने आई है। इन सिलसिलेवार विस्फोटों में 11 जवान घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट नक्सलियों द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा था, जिसका मकसद सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था। जैसे ही धमाकों की सूचना मिली, मौके पर अतिरिक्त बल रवाना किया गया और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया।

बीजापुर पुलिस ने बताया कि जवानों को समय रहते इलाज मिलने से किसी की हालत गंभीर नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा चुकी हैं और नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।