दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। इलाके में पत्नी के साथ मोमोज खा रहे 22 वर्षीय आदित्य नामक युवक को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही आदित्य वहीं गिर पड़ा। लोगों ने तुरंत उसे पास के हेड गेवार अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया।
रीढ़ में फंसी गोली, पुलिस ने दर्ज किया हत्या प्रयास का केस
डॉक्टरों के मुताबिक, गोली आदित्य की रीढ़ की हड्डी में फंसी हुई है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आदित्य का कुछ युवकों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।
वारदात से पहले दी गई थी धमकी
पुलिस के अनुसार, वारदात से कुछ घंटे पहले तीन-चार युवकों ने आदित्य को धमकी दी थी कि वे “देख लेंगे।” रात को उन्हीं युवकों ने उस पर फायरिंग की। पुलिस ने आदित्य की पत्नी भूमि का बयान दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है।
हाल ही में जेल से छूटा था आदित्य
शाहदरा जिला डीसीपी प्रशांत गौतम के मुताबिक, आदित्य का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ लूटपाट समेत कई मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था। सोमवार की रात वह पत्नी के साथ गीता कॉलोनी में एसबीआई एटीएम के पास मोमोज खाने गया था, तभी उस पर हमला हुआ।
बयान देने से किया इनकार
गोली लगने के बाद भी आदित्य होश में था, लेकिन उसने पुलिस को बयान देने से मना कर दिया और हमलावरों के नाम बताने से इनकार किया। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।