पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अजित पवार के अचानक चले जाने की खबर से वह स्तब्ध हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि बारामती में हुए इस दर्दनाक विमान हादसे में अजित पवार और उनके साथ यात्रा कर रहे सभी लोगों की मृत्यु की सूचना बेहद दुखद है। उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार, उनके चाचा शरद पवार, सहयोगियों और समर्थकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कराने की भी मांग की। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर विमान बारामती एयरपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें विमान में सवार सभी लोगों की जान चली गई।


DGCA की प्रतिक्रिया

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जानकारी दी है कि हादसे की जांच के लिए अधिकारियों की एक टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। DGCA के अनुसार, Learjet 45 विमान में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनके साथ एक पीएसओ और एक अटेंडेंट, तथा दो क्रू मेंबर—पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर शामिल थे। शुरुआती रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि दुर्घटना में विमान में मौजूद कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बच पाया।